Sunday, 17 April 2022

हरियाणा की मुख्य फसलें मृदा मिट्टी के प्रकार(Main Crops of Haryana Soil Soil Types)

(HSSC Haryana Previous Year Question Paper Answer Key CET Exam Syllabus)


हरियाणा में आमतौर पर मिट्टी कहां पाई जाती है? 

कछारी में 

अत्यंत हल्की मिट्टी को क्या कहते हैं?

बालूका प्रधान दोमट मिट्टी 

बालूका मिट्टी में किस का बाहुल्य पाया जाता है?

चूने के अंशो का 

बालूका दोमट मिट्टी कहां-कहां पाई जाती है?

सिरसा जिले के दक्षिणी भाग में फतेहाबाद, हिसार, भिवानी और महेंद्रगढ़ जिलों में पाई जाती है 

बालूका दोमट मिट्टी में कौन से अनाजों की कृषि ही उपयोगी है?

मोटे अनाजों और दालों की 

हल्की मिट्टी में कौन कौन सी मिट्टी होती है?

बालू दोमट और दोमट मिट्टी

बालू दोमट मिट्टी को क्या कहते हैं?

रोशली मिट्टी 

रोशली मिट्टी कहां कहां पाई जाती हैं?

हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, गुड़गांव (गुरुग्राम) तथा झज्जर जिलों में पाई जाती है 

रोशली मिट्टी में सिलट तथा मृतिका की अपेक्षा किस की प्रधानता होती है? 

बालू मिट्टी की 

बलुई दोमट मिट्टी कहां कहां पाई जाती है?

हरियाणा के पश्चिमी भाग में घग्गर नदी के उत्तर में सिरसा तहसील के कुछ गांवों में तथा डसवाली तहसील में बलुई दोमट मिट्टी देखने को मिलती है 

मध्यम मिट्टियो में कौन सी मिट्टियां आती हैं?

मोटी दोमट, हल्की दोमट और दोमट मिट्टी 

मोटे कणों के दोमट मिट्टी कहां पाई जाती है?

मेवात (नूह) जिले के मध्य नूह पश्चिमी फिरोजपुर, सिरसा के निचले क्षेत्रों में पाई जाती है  

हल्की दोमट मिट्टी कहां पाई जाती है?

दक्षिणी पश्चिमी अंबाला तथा नारायणगढ़ तहसील के बाग में पाई जाती है 

दोमट मिट्टी कौन से जिलों में पाई जाती है?

जींद, कैथल, सोनीपत, पानीपत, कुरुक्षेत्र, करनाल, गुडगांव तथा फरीदाबाद में पाई जाती है 

बारी मिट्टी को क्या कहते हैं?

रवादार मिट्टी 

रवादार मिट्टी क्या होता है?  

सिलटसील पैकलक होता है?ppवादार मिट्टी 

रवादार मिट्टी कहां पाई जाती है?

यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत और फरीदाबाद जिलों के पूर्वी किनारों में यह मिट्टी पाई जाती है

शिवालिक मिट्टियां कहां पाई जाती हैं?

पंचकूला की कालका और अंबाला की नारायणगढ़ तहसील में पाई जाती है

शिवालिक मिट्टियों में किस की प्रधानता होती है?

बलुआ पत्थर, चीका, बजरी तत्वों की 

गिरीपदीय मिट्टियां कहां पाई जाती हैं?

पंचकूला की कालका, अंबाला की नारायणगढ़ की और यमुनानगर की जगाधरी तहसीलों में पाई जाती है 

हरियाणा के दक्षिणी भाग में अरावली पर्वत की पहाड़ियों की उपस्थिति के कारण कौन सी मिट्टियां पाई जाती हैं?

पथरीली और रेतीली मिट्टियां पाई जाती है 















हरियाणा की प्रमुख फसलें (Agriculture production of haryana)




खरीफ की फसल -

यह फसल मानसून शुरू   

होने से पहले जून-जुलाई में बोई जाती है

और यह सितंबर और अक्टूबर में काट ली जाती है 

इसे सावनी फसल भी कहा जाता है 

जैसे; चावल, मक्का, बाजरा, कपास, गन्ना, मूंगफली, उड़द आदि।




रबी की फसल -

यह फसलें सर्दियों के    


के शुरुआत में अक्टूबर से नवंबर में बोई जाती है 

और गर्मियों की शुरुआत अप्रैल-मई में काट ली जाती है 

इसे आषाढी फसल भी कहा जाता है 

जैसे; गेहूं, मटर, चना सरसों, मसूर, अरहर, ज्यो आदि।




जायद की फसल -

इसे चारा फसल भी कहा  


जाता है और यह फरवरी-मार्च में बोई जाती है

यह ग्रीष्म काल (मई-जून) में वर्षा शुरू होने पर काट ली जाती है

जैसे; सब्जियां, तरबूज, कंकड़ी, नगदी (तंबाकू) और बेल 

वाली सब्जी आदि।



हरियाणा में राष्ट्रपति शासन कितने बार लग चुका है तीन बार राष्ट्रपति शासन के दौरान मुख्यमंत्री कौन थे राज्यपाल कौन थे राष्ट्रपति कौन थे प्रधानमंत्री कौन थे हरियाणा में नगर निगम नगर परिषद नगर पालिका

https://gk4ustudy.blogspot.com/2022/04/nagar-nigam-nagar-parishad-nagar-palika.html



Liso App Haryana Gk by bk Notes in Hindi























No comments:

Post a Comment

हरियाणा खेल और खिलाड़ी जीते गए अवार्ड Sports player of Haryana games award Haryana players

हरियाणा खेल और खिलाड़ी जीते गए अवार्ड Sports player of Haryana games award Haryana players Olympic 2022 Niraj Chopra Javelin Throw Record Si...